पटना: राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह, उनकी पत्नी तथा घर का एक स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जाता है कि तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने अपना जांच करवाया। जांच के बाद उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए पटना स्थित कोविड अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है। सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके कुछ करीबियों का भी सैम्पल लिया जाएगा। मालूम हो कि आरसीपी सिंह इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली में व्यस्त थे। वर्चुअल रैली के माध्यम से वे संगठन को मजूबत कर आगामी विधानसभा में एनडीए को भारी बहुमत से जिताने के लिए कृतसंकल्पित थे।