द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तीन जनसभाएं की. कहलगांव, बड़हरा और चैनपुर में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को जीताने का लोगों से आग्रह किया. रैली के दौरान उन्होंने अपनी अधिकांश बातें भोजपुरी में कहा. राजद और कांग्रेस पर भोजपुरी में ही उन्होंने तंज कसा, जिसपर लोगों ने खूब तालियां बजी.
राजनाथ सिंह ने जैसे ही कहा यहां लालटेन फूट गई है, तेल बह गई. तभी भीड़ से आवाज आई कि हाथ जल गया तो राजनाथ सिंह ने हसंते हुए कहा अरे सुना त, तनी हमरो त सुना. यहां लालटेन फूट गई है, तेल बह गई. अब ना पंजा का चली ना उनकर कोई खेल चली. अब हम जाई, तभी भीड़ से आवाज आई नहीं, तो वह बोले-नाहीं अब हम चलतनी. मंच से राजनाथ सिंह ने भोजपुरी में ही बीजेपी प्रत्याशी को जीताने की अपील की.

वहीं बड़हरा में सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी जो वादा करती है उसे निभाती है. राम मंदिर का मुद्दा हो या फिर धारा 370 का. सभी समस्या का समाधान शांतिपूर्वक किया गया. अन्य देशों आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी गई. नागरिकता कानून पास कर उन्हें गर्व से जीने का अधिकार दिया गया.

उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन नहीं होना चाहिए. उस समय लग रहा था कि जैसे भारत माता के टुकड़े किए जा रहे हो. हम लोग नहीं चाहते थे कि भारत का विभाजन हो, विभाजन के बाद वहां पर जो अल्पसंख्यक रह गए लगातार उन पर जुल्म ढाया जा रहा था.