नई दिल्ली : कोरोना की वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अबतक कई बड़े नेताओं को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कोरोना की पहली डोज ली.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के आरआर अस्पताल में कोरोना की पहली डोज ली. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बस हो गया! राजनाथ सिंह ने कहा कि आरआर अस्पताल में आज मुझे कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. इस इनोक्यूलेशन ड्राइव द्वारा देश को कोविड मुक्त बनाने के भारत के संकल्प को मजबूत किया गया है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और परेशानी मुक्त है.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में सुबह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि मैंऔर मेरी पत्नी ने अस्पताल में अपनी-अपनी डोज़ के लिए 250 रुपए देकर ये वैक्सीन लगवाया है. जो लोग वैक्सीन को अफोर्ड कर सकते हैं वे निकट के किसी भी निजी अस्पताल में जाकर इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं. देशवासियों से अपील है कि वैक्सीन लगवाएं.
उनके अलावा कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना की पहली डोज ली.