दरभंगा : बिरौल प्रखंड के सुपौल बाजार स्थित भगत सिंह चौक पर बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव ठाकुर के नेतृत्व में भारत चीन सीमा विवाद को लेकर गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया. जानकारी हो कि ठाकुर ने वीर भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
साथ ही उन्होंने मौजूद राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. एक-एक जवानों की शहादत की बदला लिया जाएगा. वहीं भाजपा नेता ठाकुर ने आगे कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने बलपूर्वक चीनी सैनिकों का मुकाबला किया और आगे भी दुश्मन के किसी भी कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है देश का नेतृत्व बेहतर हाथों में है. इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने प्रधानमंत्री का समर्थन करके उनके हाथों को मजबूत करें. वहीं इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिंस कुमार, भाजपा बिरौल उत्तरी मंडल के अध्यक्ष राजकुमार सहनी, बिट्टू झा एवं शुभम कुमार मिश्र सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.