दरभंगा : भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षक और निजी कोचिंग संस्थानों के निर्देशकों की वित्तीय हालत को लेकर चिंता जताई है. भाजपा नेता ठाकुर ने कहा कि निजी कोचिंग संस्थानों के संचालन कर्ता एवं प्राइवेट शिक्षकों के लिए लॉक डाउन का पीरिएड काफी नुकसानदायक रहा है.
जानकारी हो कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर 15 मार्च से ही सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं. जिसके कारण इन संस्थानों के शिक्षकों एवं संचालनकर्त्ताओं की वित्तीय हालत काफी ही दयनीय हो गई है. जिसको लेकर भाजपा नेता ने सरकार से मांग किया है कि इन शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा योग्य कदम उठाने की जरूरत है. ताकि इन पीड़ित शिक्षकों की वित्तीय हालत में सुधार आ सकें.
ठाकुर ने आगे कहा कि निजी स्कूल व कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों एवं निर्देशक वर्तमान समय में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए. इसलिए सरकार का कर्तव्य है कि उनके परिवारों का भी ध्यान रखें. यहीं सरकार से हमारी मांग है. निजी क्षेत्र के शिक्षकों का समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है.