द एचडी न्यूज डेस्क : भाजयुमो क्षेत्रीय पदाधिकारी सह संस्थापक युवा उत्थान फाउंडेशन राजीव ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के मजबूत स्तंभ शानदार व्यक्तित्व के धनी, बहुत ही साधारण और सौम्य, विधानपरिषद् के नेता अवधेश नरायण सिंह को पुनः बिहार विधानपरिषद का सभापति निर्वाचित होने पर बधाई दी.
ठाकुर ने कहा कि जब कभी उनके जैसा साधारण भाजपा परिवार का कार्यकर्ता अपने तरुण जीवन से पार्टी के लिए कार्य कर इस पद पर जाता है तो सदन गौरवान्वित होता है. यही प्रजातंत्र की खूबी है. उन्होंने कहा कि सभापति के रूप में सदन के सदस्यों को गौरव की अनुभूति होगी. भोजपुर जिला के रहनेवाले अवधेश नारायण सिंह लम्बे समय से राजनीतिक तौर पर पार्टी के लिए सक्रिय रहे हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर सदन में पहुंचे हैं.