अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एजीएम (AGM) आज अहमदाबाद बैठक हुई. बीसीसीआई की राजनीति में आज काफी बदलाव होने की संभावना है. अनुभवी कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला को इस एजीएम में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया. सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने आज अहमदाबाद में होने वाले बीसीसीआई की वार्षिक बैठक में अगले उपाध्यक्ष के रूप में राजीव शुक्ला को चुनने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

दिग्गज कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कई साल तक क्रिकेट की दुनिया में अपनी सेवाएं दी हैं. राजीव शुक्ला आईपीएल के अध्यक्ष भी रहे हैं. वह वर्ष 2017 में, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं. राजीव शुक्ला की बीसीसीआई उपाध्यक्ष की नियुक्ति से बीसीसीआई अध्यक्ष, सौरव गांगुली को एक अनुभवी का साथ भी मिलेगा.

