पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महासंग्राम में सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ आंधी नहीं तूफान नजर आ रहा है. बिहार की जनता सरकार के खिलाफ काफी आक्रोशित है. उन्होंने लोगों से अपील की इस बार महागठबंधन को वोट दें और बिहार में बदलाव लाएं. इस दौरान राजीव शुक्ला ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि अंदर-अंदर या खबर आ रही है कि नरेंद्र मोदी चिराग पासवान के साथ अंदरूनी गठबंधन बना रहे हैं. अगर नीतीश कुमार बिहार चुनाव में सीट लाते हैं तो ठीक. वरना नीतीश कुमार को साइड कर नरेंद्र मोदी चिराग पासवान से गठबंधन बना लेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट