पटना:- बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रहे प्रवासी श्रमिकों के मौत को बिहार में 15 वर्षों से सत्तासीन नीतीश सरकार के विफलताओं का परिणाम बताया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि आज कोरोना महामारी के महा आपदा काल में विभिन्न राज्यों से जो मजदूर अपने प्रदेश बिहार वापस लौट रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा मौलिक सहायता के अभाव में गरीब सड़कों पर मरने को विवश हैं।
राजेश राठौड़ ने भागलपुर के नवगछिया में हुए सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए 9 श्रमिकों की मौत पर दुख जताया और सरकार से मुआवजे के तौर पर 20-20 लाख रुपये की सहायता देने की मांग भी की। राठौड़ ने कहा कि सिर्फ भागलपुर में हुए प्रवासी श्रमिकों के मुआवजे के साथ साथ बिहारी इस कोरोना काल में घर वापसी में किसी भी राज्य में हुए दुर्घटना में मारे गए बिहारी मजदूरों को सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना चाहिए। राजेश राठौर ने आरोप लगाया कि इस तरह के हादसे के लिए नीतीश सरकार ही जिम्मेवार है क्योंकि अगर गरीबों को सुविधा मिलती तो वे सड़कों पर चलते हुए जान गंवाने को मजबूर न होगे।