द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार एमएलसी सीट बटवारा मामले को लेकर कांग्रेस और राजद में वाद विवाद जारी है. अभी-अभी कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है. राजेश राठौर ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के बिना राजद का अस्तित्व नहीं है. राजद से जब-जब कांग्रेस हटी है तो घाटा राजद पार्टी को हुआ है. राजद आज सत्ता से बाहर है और वहीं गलती दोबारा करने जा रही है.
आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने कह दिया कि इस चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा. लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस और राजद पर हमलावर होती जा रही है. राजेश राठौर ने कहा है कि हमारा गठबंधन नहीं होने की वजह से जदयू और बीजेपी को बिहार में फायदा हुआ है. लालू यादव फिर वहीं काम करने जा रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट