राकेश की रिपोर्ट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह बेरमो विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह का मंगलवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ दामोदर नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और उनके हज़ारों प्रशंसक तथा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सिंह के बड़े बेटे कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान आकाश ‘राजेन्द्र सिंह अमर रहें’ के नारों से गुंजायमान हो गया। पार्टी कार्यकर्ता और शोकाकुल लोग सुबह से ही ढोरी स्थित आवास के बाहर दिवंगत राजेन्द्र सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कतार में खड़े थे