PATNA :बिहार की राजधानी पटना के पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव हुआ है। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा को बिहार गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर पटना के नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं मानवजीत सिंह ढिल्लों को आर्थिक अपराध इकाई में डीआईजी बनाया गया है और अतिरिक्त पद मध निषेध में भी बने रहेंगे।आपको बता दें कि ,मानवजीत सिंह ढिल्लो पहले ही डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो चुके थे, लेकिन उन्हें पटना का एसएसपी बनाये रखा गया था।
बता दें पहले राजीव मिश्रा वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे. साथ ही पिछले साल दिसंबर में ही उन्हें आईजी बना दिया गया था. तब से ही पटना में नये एसएसपी की तैनाती की चर्चा हो रही थी. हालांकि मानव जीत सिंह ढिल्लो के प्रमोशन के बाद भी सरकार ने उन्हें पटना के एसएसपी पद पर बनाये रखा था. करीब ढ़ाई महीने बाद उन्हें एसएसपी पद से हटाकर डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है।
राजीव मिश्रा को 2020 में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. वे उससे पहले गया के एसएसपी थे. वे पटना में सिटी एसपी (वेस्ट) के साथ साथ ट्रैफिक एसपी के पद पर भी काम कर चुके हैं. राज्य सरकार ने उन्हें 2014 में पटना का सिटी एसपी (वेस्ट) बनाया था. 2016 में उन्हें पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया था ।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट