राजस्थान : कई बार एकतरफा प्यार में जोर जबरदस्ती और किसी को परेशान करने की घटनाएं भी सामने आती रही हैं. ऐसी ही किसी आशंका को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस ने प्रपोज डे को मनाने की तैयारी करने वालों को दिलचस्प लहजे में चेतावनी दी थी. राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था. ट्वीट में शाहरुख खान की फिल्म डर का रेफरेंस दिया गया था और एक दिलचस्प मैसेज लिखा गया था.
राजस्थान पुलिस ने शेयर की ‘डर’ फिल्म की फोटो
राजस्थान पुलिस ने अपने ट्विटर शेयर की गई पोस्ट में लिखा था कि प्रपोज डे पर ना का भी सम्मान करें. महिला का पीछा, छेड़छाड़ या जबरन दोस्ती करना, एक गंभीर अपराध है, आईपीसी की धारा 354 डी के तहत तीन वर्ष तक की कड़ी सजा का प्रावधान है. दरअसल राजस्थान पुलिस ने ये ट्वीट उन लोगों के लिए किया था जो प्रपोज डे के नाम पर गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. एकतरफा प्यार में किसी के साथ जोर जबरदस्ती करते हैं. ऐसे लोगों को राजस्थान पुलिस ने बेहद दिलचस्प और मनोरंजक तरीके से एक सख्त चेतावनी दी थी.
लोगों ने सोशल मीडिया पर की तारीफ
वहीं राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने ना सिर्फ इस अभियान और अप्रोच के लिए राजस्थान पुलिस की तारीफ की बल्कि ऐसे लोगों पर सख्ती करने को भी कहा था. राजस्थान पुलिस की साफगोई और दिलचस्प अंदाज का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ. लोगों ने लगातार इसे शेयर किया और इस पर जमकर चर्चा होती दिखी.