बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे सब बेबुनियाद हैं। उनकी संपत्ति और जमीन को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उनका कोई आधार नहीं है। चुनाव आयोग को चुनाव के वक्त जो जमीन व संपत्ति घोषित की जाती है ये वही हैं। इसके अलावा कुछ नहीं है।
तेजप्रताप जब चार साल के थे तब कौन से कानून के तहत उनके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री हो सकती है। जब तक कोई बालिग नहीं होगा, तब तक ऐसा नहीं हो सकता। तरुण यादव तेजस्वी यादव का निक नेम है। वहीं तेजप्रताप ने भी ट्वीट कर कहा है कि चोर मचाए शोर वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जो लोग खुद लूटने में लगे हैं, वही लोग आज राजद पर आरोप लगा रहे हैं।
