पटना : यह जरूरी नहीं कि अपनी हनक दिखाने के लिए सत्ता का सहारा लिया जाए, शायद यही सोचकर दुष्कर्म के आरोपी और पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव ने सोमावर को आईजीआईएमएस में मजमा लगा दिया. पटना के आईजीआईएमएस में वह जांच कराने के लिए आया था लेकिन अस्पताल के परिसर में वह आजाद होकर घूमता रहा. सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के अलावा क्षेत्र के लोग भी राज बल्लभ यादव की तरफदारी करते नजर आ रहे थे. इस दौरान खाना-पीना भी हुआ और विचार मंथन भी. मौके पर राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
सोमवार को पटना के आईजीआईएमएस में यह सब देखकर सिर्फ यही जा सकता है कि राज बल्लभ यादव का आज भी जेल से सिक्का चल रहा है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में पुलिस के जवान राज बल्लभ से कुछ दूरी पर खड़े रहे. राज बल्लभ यादव आईजीआईएमएस में जेनरेट कक्ष के पास पहुंच गया. वहां पहले से मौजूद नवादा की विधायक और राज बल्लभ की पत्नी विभा देवी भी थी. उसकी पत्नी के साथ एक दर्जन से अधिक क्षेत्र के लोग भी आए थे. इसके बाद जेनरेट कक्ष के पास राज बल्लभ ने खाना-पीना खाया.
ठोस सबूत के आधार पर सुनाया गया था फैसला
आपको बता दें कि 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी और पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को आरजेडी ने निलंबित कर दिया था. 2016 में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले राज बल्लभ यादव को न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. साथ में 50 हजार का जुर्माना भी लगाया था. तत्कालीन डीआईजी शालीन ने इस मामले में तत्परता दिखाई थी. सबूत कलेक्ट किया गया और फॉरेंसिक जांच कराई गई. ठोस सबूत के आधार पर कोर्ट ने फैसला सुनाया.