RANCHI : एक बार फिर कुड़मी समाज ने अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम की घोषणा की है । 5 अप्रैल को खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली और आंद्रा रेल मंडल के कुशतौर स्टेशन से इसकी शुरुआत करने का ऐलान किया है । रेल चक्का जाम पांच अप्रैल बुधवार सुबह पांच बजे से शुरू हो गया ।
कुड़मी समाज लंबे समय से खुद को आदिवासी में शामिल करने की मांग कर रहा है । इस मांग को लेकर आंदोलनकारी पहले भी रेल चक्का जाम कर चुके हैं । आंदोलन की सीधा प्रभाव पश्चिम बंगाल , झारखंड पर ड़ेगा । कई जगहों पर हजारों की संख्या में कुर्मी समाज के लोग सड़क और रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं । झारखंड में कई जगहों पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है । नीमडीह रेलवे स्टेशन में तीन राज्यों के लोग एक साथ जुटे । यहां झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कुड़मी / कुरमी समाज के महिला पुरुष जमा हुए हैं । आंदोलन एक बार फिर तेज होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है ।
दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टीकोण से चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 48 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है । इस आंदोलन के मद्दे नजर संभावना है कि कई ट्रेन के परिचालन के रास्ते अभी और बदले जायेंगे । आंदोलन का विस्तार भी हो सकता है जिससे परिचालन पर पूरा असर पड़ेगा ।
इन ट्रेनों के बदले मार्ग
बुधवार को घोषित आंदोलन के कारण मंगलवार को रवाना हुई 22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया। बुधवार को गोमो, पुरुलिया व टाटा के बदले गोमो, महुदा, भोजूडीह, आद्रा व मिदनापुर होकर चलेगी।
इसी तरह से मंगलवार को रवाना हुई 12444 आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया। बुधवार को गोमो, पुरुलिया व टाटा के बदले गोमो, महुदा, भोजूडीह, आद्रा व मिदनापुर होकर चलेगी। मंगलवार को रवाना हुई 12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। बुधवार को गोमो, टाटा के बदले गोमो, महुदा, भोजूडीह, आद्रा व मिदनापुर होकर चलेगी।
बोकारो होकर चलेंगी कई ट्रेनें
मंगलवार को रवाना हुई 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस बुधवार को रांची, बोकारो, तलगड़िया, आद्रा होकर चलेगी। मंगलवार को खुली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रांची, बोकारो, तलगड़िया, आद्रा होकर चलेगी। 18029 लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस बुधवार को रांची, बोकारो, तलगड़िया, आद्रा होकर चलेगी। 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस पांच अप्रैल को आद्रा, बोकारो व रांची होकर चलेगी। मंगलवार को रवाना हुई 22511 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस रांची, बोकारो तलगड़िया, आद्रा होकर चलेगी।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट