PATNA : हम हमेशा क्राइम पेट्रोल और सीआईडी देख कर सोचते है इस से हम सावधान हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है। क्राइम पेट्रोल और सीआईडी देख कर बहुत से लोगों को क्राइम करने का आईडिया मिलता है।एक ऐसी घटना सामने आ रही है जो आपकी दिल दहला देंगी। दरसरल 13 फरवरी धनबाद इंटरसिटी में लावारिश बक्शा बरामद जिसमें अज्ञात युवक की लाश निकली।
बता दें कि ,वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी अनुसंधान के तहत खुलासा हुआ है। जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी है। मामला प्रेम से जुड़ा है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया दोस्त विक्की कुमार ने मृतक जगत कुमार के पत्नी से अवैध संबंध को लेकर हत्या कर दी और ये सारा आईडिया क्राइम पेट्रोल और सीआईडी देख मिला था। मृतक जगत कुमार महतो शेखपुरा जिला के रहने वाले थे। फ़िलहाल पुलिस ने घटना में उपयुक्त होने वाले सारे सामान बरामद कर लिया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट