PATNA: खबर दानापुर से है जहाँ की देर रात रेलवे सुरक्षा बल दानापुर ने लावारिस अवस्था में लगभग 40 किलो गांजा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर पोर्टिको से बरामद किया है।
इस संबंध मे आरपीएफ इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ एएसआई रामसुख सिंह यादव एवं आरक्षी श्याम जीवन प्लेटफार् का निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर पार्टीको का निरीक्षण कर रहे थे।
निरीक्षण के दौरान दोनों ने देखा कि लावारिस अवस्था में एक ट्रॉली बैग एवं एक बैग पोर्टिको के पास रखा हुआ है। जब दोनों बैग को आरपीएफ ऑफिस लाकर खोला गया तो उसमें से 39 किलो 400 ग्राम गांजा 4 पैकेट में बांधा हुआ था।
बताया यह भी जा रहा है कि बरामद गांजे की कीमत लाखो में है। आरपीएफ पुलिस गांजा को जप्त कर दानापुर जीआरपी को सौप कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। दानापुर और उसके आसपास गांजा के धंधे में जुड़े अपराधियों के लिए धड़ पकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट