BHAGALPUR: बिहार में आज का दिन छापेमारी का दिन साबित हो रहा है। पटना से लेकर कई जिलों में सीबीआई की छापेमारी चल रही है। बिहार विधान सभा में भी छापेमारी की गूंज सुनाई दे रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष अलग अलक राजनीतिक चश्मे से इस छापेमारी की कार्यवाई को देख रहा है।
आज सुबह से ही राजद सहित कई पार्टी के नेता एवं व्यावसाई केन्द्रीय जांच एजेंसी के रडार पर आ गए हैं। भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के आवास और जेव्लर्स समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है।
आपको बता दें कि राजेश वर्मा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा आरजेडी के कई नेताओं के घर आज सुबह-सवेरे केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी पड़ी है।
आरजेडी से राज्यसभा सांसद फ़ैयाज़ अहमद, आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और पार्टी के एमएलसी सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के यहां केंद्रीय एजेंसियों की रेड पड़ी है। वहीं, भागलपुर के नाथनगर स्थित समाजसेवी विजय यादव के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू कर दी गई है।
भागलपुर से अजित कुमार की रिपोर्ट