पटना : राजधानी पटना के पुनाईचक मोहल्ले में इंजीनियर के आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है. छापेमारी के दौरान नोटों की गड्डी, बैंक अकाउंट पासबुक व अन्य कागजात देख विजिलेंस ब्यूरो अचंभित हो गया है. जानकारी के अनुसार इंजीनियर रविंद्र कुमार के घर पर करीब 75 लाख रुपए नकद, 30 के करीब बैंक पासबुक,बीमा-जमीन के 10 पॉलिसी समेत कई अन्य दस्तावेज मिले हैं. फिलहाल निगरानी विभाग की जांच अभी जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर ने छापेमारी टीम की भनक लगते ही कुछ संपत्ति के कागजात व पैसे को इधर-उधर करने की कोशिश की है. इसकी भी निगरानी जांच की जा रही है. नोटों की गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगाई गई है. बता दें कि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हाजीपुर में पदस्थापित था. 22 जून 2021 को ही उसका स्थानांतरण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पटना में किया गया था.
इधर, पथ निर्माण विभाग में पकड़ वाले इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार इस इंजीनियर की विभाग में काफी चलती थी. हमेशा महत्वपूर्ण जगह पर पोस्टिंग मिलती थी. इसके पीछे की वजह जान कर आप चौंक जाएंगे. धनकुबरे कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार के सिर पर एक बड़े नेता का वरदहस्त था.
बताया जाता है कि इंजीनियर रविंद्र कुमार बीजेपी कोटे से मंत्री रहे और वर्तमान में विधायक का रिश्तेदार है. ये पूर्व मंत्री का दूर का दामाद है. वैसे पूर्व मंत्री का एक और खासमखास कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर भी दो साल पहले छापेमारी हुई थी जिसमें करोड़ों रुपए मिले थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट