द एचडी न्यूज डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सीबीआई ने रिश्वत मामले में रेलवे अधिकारी को गिरफ्तार किया है. उस पर 1.80 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसके कई ठिकानों से की तलाशी के दौरान 1.22 करोड़ कैश बरामद किया हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 1986 बैच के आइआरएसएस अधिकारी रवि शेखर सिन्हा के अलावा पांच अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.
आपको बता दें कि सीबीआई ने चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक रवि शेखर सिन्हा को 1.80 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है और उनके विभिन्न परिसरों की तलाशी के दौरान 1.22 करोड़ कैश बरामद किया हैं.
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सिन्हा के दिल्ली, पंचकूला, चंडीगढ़, वाराणसी और पश्चिम बंगाल के चितरंजन समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में लगभग 1.22 करोड़ रुपए, लगभग आधा किलो सोना और दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, पटना और रांची में स्थित संपत्तियों के बारे में दस्तावेज प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक के परिसरों से बरामद हुए.