PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां सिपारा के 70 फीट और 35 फीट के अंदर अवैध तरीके से चावल के गोदाम चल रहे थे, जिसका भंडाफोड़ हो गया है. बता दें कि, इस मामले को लेकर एडीएसओ के द्वारा छापेमारी की गई. वहीं, मौके पर पहुंचे एडीएसओ और अन्य अधिकारियों ने करीबन 600 चावल के बोरे जब्त किए हैं. बेऊर थाने की पुलिस के सहयोग से यह छापेमारी की गई थी. बता दें कि, 2 दिन पहले ही सिपारा में तेल डिपो आग लगी थी.
पेट्रोल डिपो में आग इतना बेकाबू था कि आसपास के गोदाम में भी आग लग गई थी. जिसे बुझाने मौके पर अग्निशमन समेत तमाम जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान अवैध तरीके से चल रहे चावल के गोदाम का भी भंडाफोड़ हुआ. बात दें कि, एडीएसओ के द्वारा पिछले 2 दिनों से छापेमारी जारी है. आगे क्या कुछ नए मामले आते हैं, वह भी देखने वाली बात होगी. हालांकि, इस मामले में यह भी बता दें कि चावल के गोदाम के मालिक आखिर कौन है, यह अब तक पता नहीं चल सका है. वहीं, मामले में अब एफआईआर कर कार्रवाई की जा रही है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट