SULTANGANJ: प्लास्टिक पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है। जल जीवन हरियाली से लेकर पर्यावरण तक के लिए अभिशाफ है। यही कारण है कि देश में प्लास्टिक बैन को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
भागलपुर जिले के सुलतानगंज में नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक बैग एंव प्लास्टिक निर्माण करनेवाले लोगों के लिये शहर के विभिन्न जगहों में छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस छापेमारी अभियान में नगर परिषद के कर्मचारी शान्तनु कुमार कनीय अभीयंता, दिलिप दुबे सफाई निरक्षक, राजेश कुमार सिंह, कुमार अभिनाश, सी.एम.एम, गोपाल झा, टैक्स दरोगा, अमर कुमार, राजीव भारती, सुभाष कुमार साह ने नगर परिषद क्षेत्र के शाहाबाद चौक काली स्थान दुधैला, दिलगौरी चौक, चौक बजार में कई प्रतिष्ठा एंव फुटकर दुकानों में छापेमारी करते हुये 700 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग, 400 पीस प्लास्टिक ग्लास जब्त किए गए।
कई दुकानदारों से प्लास्टिक उपयोग करने पर 1600 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान नगर परिषद के तमाम छापेमारी टीम भी मौजूद रही।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट