बड़कागांव : टंडवा के आम्रपाली परियोजना से कोयला लेकर कई वाहनों द्वारा केरेडारी के पेटो पंचायत के सड़क को नो एंट्री का उल्लंघन कर कोयले का परिचालन कई दिन से रात्रि में किया जा रहा था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को दी गई. इस सूचना पर बड़कागांव विधायक द्वारा शनिवार रात 1:00 बजे कोयले का परिवहन कर रहे आरकेटीसी कंपनी के नौ हाईवा को जब्त किया गया एवं सभी ट्रकों को थाना को सुपुर्द किया गया.
विधायक ने बताया कि आम्रपाली से फुलबसिया रेलवे साइडिंग कोयले के परिचालन हेतु पेटो पंचायत के ग्राम बुकरू के प्रतिबंधित मार्ग का इस्तेमाल किया जा रहा था जिससे ग्रामीण काफी परेशान थे. इसलिए सभी वाहनों को नो एंट्री में स्वयं पकड़ कर थाना को सुपुर्द कर दी हूं. भविष्य में उक्त सड़क कोयले के परिचालन हेतु प्रयोग ना किया जाए इसके लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया है. विधायक ने बताया की पूर्व सरकार में हो रही मनमानी इस सरकार में नहीं चलने दी जाएगी. इसलिए सभी कंपनी सामाजिक दायित्व को समझते हुए नियम संगत कार्य करें.
गौरी रानी की रिपोर्ट