द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आर्थिक अपराध इकाई से आ रही है, जहां एक भ्रष्ट बीएसपी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. बालू खनन के अवैध कारोबार में लिप्त रहे रोहतास के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की रेड जारी है.
आपको बताते चलें आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम सुबह से ही छापेमारी में जुटी है. आर्थिक अपराध इकाई ने सात फरवरी को ही आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था. इसके बाद मंगलवार सुबह से ही बक्सर स्थित पैतृक आवास पर और पटना के सूर्य विहार कॉलोनी आशियाना नगर स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है.
बिहार में बालू माफिया रोजाना सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. वहीं, कई बार इस कार्य में पुलिस की संलिप्तता भी सामने आती है. ऐसे में प्रशासन बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने के साथ-साथ अवैध काम में सहयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना की विशेष टीम द्वारा अवैध बालू उत्खनन में माफियाओं का साथ देने के आरोप में रोहतास के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संजय कुमार के कई पटना और बक्सर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट