रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज यानी शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम झारखंड सहित 18 जगह पर छापेमारी कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई से खलबली मच गई है. रांची में झारखंड खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. झारखंड की बात करें तो राजधानी रांची के पल्स अस्पताल में ईडी की टीम पहुंची है. हॉस्पिटल के अंदर केवल स्टासफ को ही इंट्री दी जा रही है.
झारखंड में कहां-कहां छापेमारी
जानकारी के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची में स्थिफत पल्स हॉस्पिटल के अलावा पंचवटी रेसिडेंसी, कांके रोड, चांदनी चौक और हरिओम टावर में भी ईडी की छापेमारी जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने खनन मामले में झारखंड और अन्य राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी अधिकारी ने बताया कि झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 18 परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी एवं झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल के परिसर की भी तलाशी की जा रही है. यह मामला झारखंड के कनिष्ठ अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा के खिलाफ 2020 में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए के तहत दर्ज मामले से जुड़ा है.
18 करोड़ के सरकारी धन का गबन करने का आरोप
केंद्रीय एजेंसी ने कुछ साल पहले झारखंड सतर्कता ब्यूरो द्वारा सिन्हा के खिलाफ दर्ज की गई 16 प्राथमिकी और आरोपपत्रों का संज्ञान लिया था. इनमें सिन्हा पर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने, जालसाजी और धन की हेराफेरी के जरिए 18 करोड़ रुपए के सरकारी धन का गबन करने का आरोप लगाया गया था. खबरों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में झारखंड खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल और व्यवसायी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है. न्यू़ज एजेंसी ने पूजा सिंघल के घर की तस्वींर भी शेयर की है.
निशिकांत ने किया ट्वीट
इधर भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने छापेमारी को लेकर झारखंड सरकार पर जोरदार हमला किया है. झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि झारखंड सरकार यानी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाक की बाल पूजा सिंघल जिन्होंने मुख्यमंत्री, भाई, गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया. आखिर उनके यहां ईडी का छापा 20 जगह पर चल रहा है, यह छापा रांची, दिल्ली, राजस्थान और मुंबई में जारी है.
https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1522399465381924864?s=20&t=dsgAkMj8X0RkrVgtYIO6Tw
यह भी देखें : https://youtu.be/gegwjSckbvg
यह भी देखें : https://youtu.be/8Y_DIlp8GLM
गौरी रानी की रिपोर्ट