द एचडी न्यूज डेस्क : भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है. आज छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह के पटना और छपरा के ठिकानों पर निगरानी विभाग ने कार्रवाई की है. उनके ठिकानों से खजाना मिला है. 40 से अधिक जमीन और फ्लैट के कागजात मिले हैं. साथ ही निवेश के सबूत मिले, लॉकर और बैंक अकाउंट भी मिले हैं. कई घंटों से चल रही छापेमारी के पीछे यह बात सामने आई है कि जूनियर इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है.
जूनियर इंजीनियर का बेटा भी अभियुक्त
आरोप है कि भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर ने आय से अधिक संपत्ति बनाई है. हालांकि जांच के बाद सब कुछ सामने आएगा. ऐसी चर्चा है कि जूनियर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को पैसों के बल पर मुखिया बना दिया. वहीं बेटे को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर बहाल कराया है. इस केस पर बेटा भी अभियुक्त बना है.
विजिलेंस के डीएसपी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. कुल कितनी संपत्ति मिली है अभी इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है. लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी हो जाने के बाद ही इसका पता चलेगा कि कुल कितनी अवैध संपत्ति बनाई गई है. छपरा में गरखा थाना क्षेत्र में और छपरा नगर परिषद में छापेमारी हो रही है. पटना में भी छापेमारी चल रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट