मुंगेर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दियारा इलाके में छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंगेर में पुलिस अधिक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगमा दियारा इलाके में छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफास किया है. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
साथ ही उन लोगों के पास से अवैध निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ अवैध हथियार बनाने का ढेर सारा औजार बरामद किया है. जब्त किए गए हथियारों में एक देशी पिस्टल, दो अर्द्ध निर्मित पिस्टल, अर्द्ध निर्मित देशी कट्टा का बॉडी आठ पीस, अर्द्ध निर्मित मैगजीन 15 पीस और सात पीस (7.65mm) का जिंदा कारतूस के साथ ढेर सारा औजार भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में तीन लोग हेमजापुर चांद टोला के रहने वाले है. दो लोग मैक्ससपुर के रहने वाले हैं और एक व्यक्ति चुहाबाग चंदनबाग का रहने वाला है. इस छापेमारी में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, एसआई अमित कुमार के साथ लोगर सेल प्रभारी मृत्युंजय कुमार शामिल थे.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट