जहानाबाद : बिहार में चुनाव के बाद बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार के गृह विभाग के विशेष निर्देश पर सूबे के सभी जेलों के साथ साथ जहानाबाद के काको स्थित मंडलकारा में मंगलवार के अहले सुबह छापेमारी की गई. डीएम, एसपी और एसडीओ के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान जेल के सभी वार्डों की संघन तलाशी ली गई.
छापेमारी में वैसे वार्डों की विशेष तरीके छापेमारी की गई जिसमें कुख्यात और संगीन मामलों के अपराधी बन्द हैं. घंटों चली इस छापेमारी में पांच मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. अचानक शुरू हुई इस छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान हर वार्डो को खंगाला गया.
छापेमारी में मिले सामानों की एसपी मीनू ने लिस्ट जारी कर छापेमारी की पुष्टि की है. छापेमारी में डीएम नवीन कुमार, एसपी मीनू कुमारी, एसडीओ निखिल धनराज सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. बताते चले कि जहानाबाद जेल में कई कुख्यात नक्सली और अपराधी बन्द है और यहां जेल ब्रेक जैसी बड़ी घटना भी हो चुकी है.