रांची : झारखंड के गिरिडीह में जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ के मधुबन में प्रदेश कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित हो रहा है. रविवार को इसकी शुरुआत हुई है. शिविर में राज्य के सभी 24 जिलों से आए पार्टी के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. अगले तीन दिन तक यहां संगठन और सत्ता के बीच समन्वय बनाते हुए पार्टी को और मजबूत बनाने पर चिंतन किया जाएगा. शिविर में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, सह प्रभारी डीपी राय के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बदल पत्रलेख और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा शामिल भाग ले रहे हैं.
चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि अगले 3 दिनों में हम 2024 के चुनाव की तैयारियां कर लेंगे. 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होगा. उन्होंने कहा कि शिविर के आखिरी दिन कॉमन मिनिमम प्रोगाम तय होगा और इसी के आधार पर आने वाले दिनों में हम सरकार के साथ आगे बढ़ेंगे.
प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप हमारी गलती भी गिना सकते हैं और सुधार के उपाय भी बता सकते हैं. 2024 के चुनाव के लिए हम चिंतन शिविर कर रहे हैं. इसलिए हमें तय करना होगा कि क्या गठबंधन की सरकार से हमारे संगठन को मजबूती मिलेगी? इस सरकार में अगर रहना है तो हमारी भूमिका भी तय होनी चाहिए. किन विषयों पर हम कंप्रोमाइज करेंगे और किन विषयों पर नहीं, यह भी तय करना होगा. सरकार के स्तर पर भी समन्वय समिति के गठन की कोशिश की जा सकती है.
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि शिविर के आखिरी दिन मंगलवार को अगले 100 दिनों के लिए कार्यक्रम तय किये जाएंगे. 15 से 20 दिनों में हमारी कोशिश होगी कि सभी जिलों में प्रमुख कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन करें. सोमवार को सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट