द एचडी न्यूज डेस्क : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बिहार में चुनावी आगाज करेंगे. राहुल गांधी की दो सभाएं होनी है. पहली सभा नवादा के हिसुआ में और दूसरी सभा भागलपुर के कहलगांव में होनी है. खास बात यह है कि उनकी पहली सभा में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी होंगे.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस संयुक्त सभा पर भी सभी की नजर होगी क्योंकि बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और जो वायदे उन्होंने अपने घोषणा पत्र में किए हैं, उस पर राहुल गांधी का रुख क्या रहता है राहुल गांधी कैसे इस नए गठबंधन को लेकर सामने आते हैं. नीतीश कुमार पर राहुल गांधी कितने हमलावर होते हैं.
इस महागठबंधन का पक्ष राहुल गांधी कैसे रखते हैं, और क्या इसी मंच से राहुल गांधी भी तेजस्वी यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेंगे. अभी तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने खुलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बताया है. उम्मीद यह है कि जिस तरीके से बिहार में चुनावी तपिश बढ़ रही है और इन सब के बीच गुरुवार की रात पटना में कांग्रेस मुख्यालय में आकर विभाग की छापेमारी कांग्रेस और भाजपा के बीच के तल्खी को और ज्यादा बढ़ा चुकी है.
कांग्रेस ने इस छापेमारी का आरोप बीजेपी और सत्तारूढ़ दल पर लगाया था. अब राहुल गांधी की सभा के ठीक पहले की गई है. छापामारी कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक मुद्दा भी दी गई है. साथ ही राहुल गांधी भी आज की रैली से तय कर देंगे कि इस चुनाव में किन मुद्दों पर कांग्रेस को फोकस करना है.