PATNA : मोदी सरनेम पर मामले में आज राहुल गांधी के वकील और सुशील मोदी के वकील के बीच जमकर बहस हुई। वहीं उसके बाद राहुल गांधी के वकील ने बताया कि 25 अप्रैल को राहुल गाँधी कोर्ट में हाजिर होंगे। बता दें राहुल गांधी 25 अप्रैल को पटना के सिविल कोर्ट में स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होंगे।
वहीं सुशील मोदी के वकील ने कहा कि अगर राहुल गांधी 25 अप्रैल को नहीं आएंगे। तो उनका बेल कैंसिलेशन होगा। इतना ही नहीं आगे सुशील मोदी के वकील ने कहा राहुल गांधी को 25 अप्रैल को आकर अपना बयान दर्ज कर आना ही होगा नहीं तो न्यायालय बेल कैंसिल करेगा। बता दें 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी। राहुल गांधी ने कहा था क्यों सभी चोरों का सरनेम ‘मोदी’ ही होता है।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी हंगामा मच गया था। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी राहुल गांधी के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। गौरतलब है कि इस मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। जिसकी वजह से राहुल गांधी को अपनी संसद की सदस्यता भी गंवानी पड़ी थी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट