द एचडी न्यूज डेस्क : बीजेपी आज बिहार में वर्चुअल रैली करने जा रही है. जिसके विरोध में राजद गरीब अधिकार दिवस मना रही है. इस मौके पर पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ता थाली पीटकर बीजेपी की वर्चुअल रैली का विरोध कर रहे हैं.
वहीं, मुजफ्फरपुर में भी राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा थाली पीट कर बीजेपी की रैली का विरोध किया जा रहा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह भी जिला राजद कार्यालय के बाहर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की वर्चुअल रैली का विरोध थाली बजकर, नारा लगाते हुए किया.
उन्होंने कहा कि मजदूर की थाली खाली है, थाली पीट कर भाजपा को भगाएंगे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार गरीब मजदूर की सरकार नहीं है. इनकी सरकार में गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. मजदूर सड़कों पर मर रहे हैं और यह सरकार सोई हुई है. इसके अलावा रघुवंश प्रसाद ने मजदूरों पर जो पैसा खर्च हो रहा है, उसके जांच की मांग की है.