द एचडी न्यूज डेस्क : आरजेडी नेता और पूर्व कंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. उन्हें छाती में दर्द, सर्दी-खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही है. कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. उनका जांच सैंपल लिया जा चुका है, जिसकी रिपोर्ट बुधवार की शाम तक आएगी.
पटना एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बताया रघुवंश प्रसाद सिंह को छाती में दर्द, सर्दी, खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है. ये लक्षण कोरोना संक्रमण का संदेह जगाते हें. उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. मंगलवार की देर शाम कोरोना की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार की शाम तक आ जाएगी. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें निमोनिया का शिकार समझा लेकिन बाद में लक्षणों के आधार पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने का निर्णय लिया गया. वहीं सैंपल ले लेने के बाद जांच के लिए भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी के दिग्गज नेता हैं और उनका जन्म बिहार के वैशाली के शाहपुर में छह जून 1946 को हुआ था. डॉ. प्रसाद ने बिहार यूनिवर्सिटी से गणित में डॉयरेक्ट की उपाधि प्राप्त की अपनी युवावस्था में उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुए आंदोलन में भाग लिया. वह 1977 से लेकर 1990 तक बिहार राज्यसभा की सदस्य रहे. वहीं उन्होंने 1990 में बिहार विधानसभा के सहायक स्पीकर का पदभार संभाला.
लोकसभा के सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल 1996 से प्रारंभ हुआ. वह लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए उन्हें बिहार राज्य की केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया लगातार लोकसभा में भेजते रहें. 2004 में उन्हें ग्रामीण विकास का केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. 2009 तक वे केंद्र में मंत्री रहे वहीं अभी वह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.