पटना : बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बाहुबली रामा सिंह की एंट्री तत्काल टल गई है. दरअसल, लोजपा छोड़कर RJD में आने का सपना संजोए रामा सिंह को सोमवार को ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनी थी, लेकिन आनन-फानन में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. रामा की एंट्री पर बवाल पार्टी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के विरोध से शुरू हुआ था. इसके बाद तेजस्वी ने पार्टी में डैमेज कंट्रोल की नीति को अपनाते हुए यह फैसला लिया है.
कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव से मुलाकात कर राजद ज्वाइन करने की घोषणा करने वाले रामा सिंह 29 जून को ही लाव लश्कर और समर्थकों के साथ पटना आने वाले थे. यहां वह आरजेडी ज्वाइन करने वाले थे, लेकिन फिलहाल उनकी राजद में इस ज्वा.इनिंग को टाल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रामा सिंह की एंट्री का मामला इतना तूल पकड़ने लगा है कि इस मामले में पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हस्तक्षेप करना पड़ा है.
रामा की इंट्री से नाराज होकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से उनको मनाने का दौर जारी है. दरअसल, यह लड़ाई दोनों राजपूत नेताओं के बीच वर्चस्व और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर है. रामा सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को लोकसभा के चुनाव में करारी शिकस्त दी थी. यही कारण है कि वह उनकी एंट्री का पार्टी में विरोध कर रहे हैं. दूसरी ओर राजद सवर्ण के रूप में रामा सिंह को एक बड़े चेहरे के रूप में देख रही है, लिहाजा 2020 से पहले तेजस्वी उनको अपनी पार्टी में शामिल करने का मन बना चुके हैं.