द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लालू परिवार के संकटमोचक कहे जाने वाले राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में जैसे ही यह खबर मिली कि उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं, आरजेडी के भीतर हलचल मच गई. पूर्व सीएम राबड़ी देवी से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक परेशान हो गए. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने कई बार रघुवंश प्रसाद सिंह से बात भी की. हालांकि इस खबर से प्रिय दोस्त व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बहुत परेशान हो गए हैं. उनको रघुवंश प्रसाद की चिंता सता रही है.
बताया जा रहा है कि जब से लालू यादव ने अपने संकटमोचक दोस्त की खबर सुनी है, वह न सिर्फ परेशान हैं, बल्कि बहुत बेचैन भी हो गए हैं. लालू यादव रात भर बेचैन रहे और ठीक से सो भी नहीं पाए. माना जाता है कि जब भी लालू यादव और लालू परिवार पर संकट आया है, रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे दोस्त ने ही संकटमोचक के तौर पर हर मामले को सुलझाया है. रघुवंश प्रसाद लालू परिवार और लालू के सबसे भरोसेमंद रहे हैं. कई बार वह लालू और तेजस्वी के फैसले का खुलेआम विरोध भी कर देते हैं, लेकिन कोई उनका बुरा नहीं मानता है.
रघुवंश प्रसाद पटना के एम्स में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में अभी रखा गया है. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग रघुवंश प्रसाद सिंह के परिवार वालों उनके रिश्तेदारों और उनके बेहद करीबी जो लोग पिछले कुछ दिनों में रघुवंश प्रसाद सिंह के संपर्क में आए हैं का भी कोरोना सैंपल लेने की तैयारी में है.
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद रांची के रिम्स में कई सालों से भर्ती हैं. उनको 15 बीमारी है. जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. रघुवंश प्रसाद कई बार लालू प्रसाद से रिम्स आकर मुलाकात भी कर चुके है. लेकिन अब लालू उनको कोरोना होने से परेशान हो गए है.