द एचडी न्यूज डेस्क : आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने जदयू पर हमला किया है. गोपालगंज मामले पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध का खेल चल रहा है. राज्य में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में जेडीयू के नेता पुलिस प्रसाशन को खुली चुनौती दे रहे हैं.
आरजेडी नेता ने कहा कि, बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू होगा और यह आंदोलन नीतीश कुमार सरकार को हटाने तक चलेगा. बता दें कि बिहार में गोपालगंज तिहरे हत्याकांड में सियायत तेज हो गई है. इससे पहले बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की थी.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप गोपालगंज हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय को संरक्षण दे रही है. आरजेडी नेता ने कहा कि, अगर पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी नहीं हई तो, वह पार्टी विधायकों के साथ गोपालगंज जाएंगें.
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बुधवार को गोपालगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के लिए दो दिनों का समय देते हुए कहा कि गुरुवार तक आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं होती है तो, आरजेडी के सभी विधायक गोपालगंज जाएंगें.
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोपी जेडीयू विधायक को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं कि, आप यह बताएं कि आपने इस चहेते विधायक पर अभी तक आईपीसी की कोई धारा क्यों नहीं लगवाई और उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी है? वो हम को चुनौती दे रहे हैं?