द एचडी न्यूज डेस्क : शिक्षण संस्थानों में एंटी रैगिंग सेल बनाए जाने के बावजूद गाहे-बगाहे रैगिंग की घटनाएं सामने आ जाती हैं. ताजा मामला पटना साइंस कॉलेज से आया है. यहां एक जूनियर स्टूडेंट्स को उसके सीनियर्स ने जबरदस्ती डांस करवाया. विरोध किया तो जमकर पिटाई भी की आखिरकार रैगिंग झेलने वाले छात्र के पिता की शिकायत पर नौ सीनियर स्टूडेंट को एक्शन झेलना पड़ा है.
दरअसल, यह पूरा मामला पटना साइंस कॉलेज के फैराडे हॉस्टल से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि 15 फरवरी की रात बीएससी पार्ट वन के एक छात्र से उसके सीनियर्स ने डांस करवाया. डांस करने से जब मैथ ऑनर्स के जूनियर छात्र ने मना किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट