द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. राबड़ी देवी बिहार विधान परिसद में भाग लेने पहुंची थी. इस समय बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्र चल रहा है. कार्यवाही के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए राबड़ी ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट को सरकार नहीं मान रही है. सरकार को सीएजी की रिपोर्ट मानना चाहिए. कोर्ट की बात मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट सही है, सरकार की रिपोर्ट गलत है.
वहीं राबड़ी देवी ने आंख निकाले जाने को लेकर कहा कि मंत्री जी आ गए हैं. वहीं जवाब देंगे. वहीं जीवेश मिश्रा के गाड़ी को लेकर उठे विवाद पर बोली कि गाड़ी नहीं रोकना चाहिए था, क्योंकि उन्ही के सरकार है. विधानसभा में जो हुआ था हमारे पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के लोगों को मारा पीटा गया. उसपर क्या कार्यवाही हुआ? महिलाओं को साड़ी खोलकर दौड़ाया गया पर कार्यवाही कुछ नहीं हुआ. यहां तो उनके ही मंत्री थे उनका केवल गाड़ी ही रोका गया था. वहीं विपक्ष के लोगों को मारा-पीटा गया तो उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुआ.
उन्होंने आगे कहा कि आंखफोड़वा कांड के लिए राबड़ी देवी ने सीधा आरोप मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाते हुए कहा कि बिना आदेश के कोई डॉक्टर वहां कैसे गया. जिसको कोई अनुभव ही नहीं और लोगों की आंख चली गई है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है. मुख्यमंत्री बिना अनुभव के डॉक्टर को लगाएंगे तो जनता के साथ यहीं होगा. आज मुजफ्फरपुर में हुआ और बाद में फिर किसी और जिला में होगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट