PATNA : बड़ी खबर पटना से है। जहां आज लालू परिवार के लिए बड़ा दिन है क्यूँकि जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ -साथ लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती समेत कई आरोपियों की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है।
आपको बता दें कि ,लालू प्रसाद यादव कोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं और आज सीबीआई घोटाले को लेकर अपने तमाम प्रमाण और गवाही पेश करेगी। हालांकि इसको लेकर रजत की ओर से कहा जा रहा है कि, कुछ नहीं है यह बस भारतीय जनता पार्टी की फसाने की कोशिश है।
वहीं पिछले कुछ दिनों में सीबीआई और ईडी के द्वारा लगातार पूछताछ किए जाने के बाद बिहार की सियासत में हड़कंप मच गया था।लेकिन इन तमाम हो रहे सियासत के बीच आज सबकी नजर कोर्ट में होने वाले बहस और कोर्ट के निर्णय पर होगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट