द एचडी न्यूज डेस्क : पूरा देश कोरोना संकट में विवश है. राजनेता सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बेबस बिहारी मजदूरों को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सरकारी व्यवस्था को नंगा कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमर बेटा भुखले सुते हो राम’… राबड़ी देवी ने भावुक गीत शेयर किया. इससे बिहार की राजनीति में सियासी बवाल मच गया है.
आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूरों का बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. हर दिन हजारों की संख्या में लोग प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. एक तरफ जहां इससे सूबे में कोरोना (COVID-19) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं ये संख्या उस सच को भी बयां कर रही है, जिससे दशकों तक बिहार के सियासी दलों ने एक तरह से मुंह मोड़े रखा है.
दरअसल, बिहार और पलायन, एक हकीकत है और ये प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है. अब इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर तंज कसा है. अपने टि्वटर अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने एक फिल्म का एक मिनट आठ सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मजदूरों की बदहाली दिखाई गई है.
फिल्म ‘भोर’ का ये गाना शेयर करते हुए राबड़ी देवी एक शब्द भी नहीं लिखा है, लेकिन जो वह कहना चाहती हैं, बखूबी कह दिया है. दरअसल, ‘भोर’ फिल्म के इस गीत में बिहार के प्रवासी मजदूरों और किसानों की व्यथा को समेटते हुए दिखाया गया है.
इस गाने में पलायन का दर्द है, भूख से तड़पती हकीकत है और किसानों की वो व्यथा है, जिसमें वह अन्न तो उपजाता है, लेकिन उसके घर में अनाज का एक दाना तक नहीं होता है. जाहिर है राबड़ी देवी के इस ट्वीट पर सियासी बवाल भी होना ही था, सो हुआ.