द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी बड़ी खबर पटना से आ रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गोपालगंज कूच करने से पहले राबड़ी आवास पर हलचल बढ़ गई है. बिहार सरकार ने भारी संख्या में आवास के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी है. इस बीच आरजेडी के कई नेताओं का राबड़ी आवास पर आने का सिलसिला भी जारी है.
लॉकडाउन के बीच राबड़ी आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है. आरजेडी विधायकों का लगातार राबड़ी आवास पर पहुंचना जारी है. RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, RJD विधायक विजय यादव, सुरेंद्र राय , हरीशंकर यादव, प्रहला यादव राबड़ी आवास पहुंचकर तेजस्वी से वार्ता की. वहीं RJD विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि अनुमति मिले या ना मिले. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम सभी विधायक गोपालगंज जाएंगे.
राबड़ी आवास पर पहुंचे तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार रोकने की कितनी भी कोशिशें कर ले हम गोपालगंज जाएंगे. वहीं आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुबह नौ बजे अपने विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करने वाले हैं. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि पटना जिला प्रशासन ने तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं दी है. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए तेजस्वी के गोपालगंज जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
उपेंद्र कुमार और अंशु झा की रिपोर्ट