द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बिहार की पूर्व मु्ख्यमंत्री राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर पलटवार किया है. राबड़ी देवी सुशील मोदी पर भोजपुरिया अंदाज में बरसते हुए कहा कि ये नौटंकी बंद कर दीजिए. कम से कम लालू की रसोई से गरीबों का तो पेट तो भर रहा है, लेकिन आपको ये सब नौटंकी लग रहा है. उन्होंने कहा कि 15 साल तो केवल बक-बक और लूट खसोट कर खाया वहीं पैसे से लंगर क्यों नहीं चला दिया. अब समय आ गया है बरसात आने वाला है, आरएसएस वाला हाफ पैंट पहन कर इस बार बिहार से भागने को तैयार हो जाइए.
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि ऐ सुशील जी! तूऽहे काहे न ई नौटंकी कर ले तऽआ रऽअ? कम से कम ई नौटंकी से ग़रीब के पेट भऽरऽता. 15 बरस से बकर-बकर औरी लूट-खसोट के अलावा का कईले बाऽडऽअ राजस्थानी मेवालाल? ओहि लूटऽअऽल धनऽवा से काहे न लंगर चला दे तऽरऽअ?बरसात आवता, अबरी आरएसएस वाला हाफ़पैंट पहिन बिहार से भागऽऐ ला तैयार रऽह.
पूर्व सीएम ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के ट्वीट का जवाब दिया है. जिसमें सुशील मोदी ट्वीट कर कहा कि प्रियंका गांधी जैसे यूपी के मजदूरों की घर वापसी के लिए 1000 बसें भेज रही थीं, वैसे ही राजद लॉकडाउन के 60 दिन बाद लालू रसोइ का बोर्ड लगा कर बिहार लौटे मजदूरों को भोजन कराने का नाटक कर रहा है. राज्य सरकार ने विशेष ट्रेनों के जरिए छह लाख से ज्यादा मजदूरों की सुरक्षित वापसी कराई, बसों से उन्हें प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाया और क्वरंटाइन केंद्रों में भोजन-जलपान की व्यवस्था की.