द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज मुजफ्फरपुर में हुए मरीजों के आंख के इलाज को लेकर सवाल उठाया कि कौन से डॉक्टर थे. जिन्होंने इलाज कर लोगों का आंख खराब कर दिया. इसको लेकर बिहार सरकार एक्शन लें. सरकार तमाम उन लोगों को मुआवजा भी दे.
इतना ही नहीं उन्होंने शराबबंदी को लेकर भी कहा कि यह सरकार को पता है कि कहां-कहां शराब मिलती है. लेकिन केवल इकोनॉमी बढ़ाने की बात सरकार खुद के लिए कर रही है. इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि अधिकारी विधायकों की बात सुनते तो नहीं. उन्होंने कहा कि विपक्ष तो छोड़िए सत्ता पक्ष के भी विधायकों की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं, यह भ्रष्ट सरकार है. इसी भ्रष्ट सरकार के भ्रष्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. राबड़ी देवी ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट