द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. राबड़ी देवी ने कहा कि इस बार होली नहीं मनाएंगी. उन्होंने बिहारवासियों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.
राबड़ी देवी ने कहा कि पूरा बिहार मेरा परिवार है. सभी शांति और भाईचारा के साथ होली मनाएं. सरकार बिहार व देश की जनता को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पांच किलो गेहूं और पांच किलो चावल देने से जनता की समस्या का समाधान नहीं होगा.
पूर्व सीएम ने कहा कि ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर कहा कि टैक्स फ्री करने से भूख खत्म नहीं होती है. रोजगार और गरीबी पर काम करना चाहिए. राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार को गोधरा कांड पर भी फिल्म बनानी चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट