पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरफ से बुरी खबर आई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना से दिल्ली रवाना हो गयी है. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि लालू यादव बीमार हैं और उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है. ऐसे में वो अभी बिहार नहीं आएंगे. वहीं बिहार विधानसभा के उपचुनाव पर राबड़ी देवी ने कहा कि दोनों सीट पर राजद की जीत होगी.
दरअसल, बिहार में दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर राजद भी तैयारी शुरू कर दी है. राजद ने उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव पहले स्थान पर है. जिसको लेकर 25 और 26 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए दोनों ही क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने जा सकते हैं.
आपको बता दें कि लालू यादव का करीब तीन साल बाद आगामी 20 अक्टूबर को पटना आने का कार्यक्रम तय किया गया था. तीन साल बाद पटना आने वाले लालू यादव के आगमन को यादगार बनाने की भी तैयारी की जा रही थी. लेकिन इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि लालू यादव का दिल्ली में इलाज चल रहा है. वे अभी बिहार नहीं आएंगे. अब इससे लालू के फैन में मायूसी छा सकती है. वहीं बिहार विधानसभा के उपचुनाव पर राबड़ी देवी ने कहा कि दोनों सीट पर राजद की जीत होगी.
संजय कुमार की रिपोर्ट