PATNA – सीबीआई द्वारा राजद MLC सुनील सिंह के घर CBI की छापेमारी को लेकर राबड़ी देवी ने कहा सीबीआई के छापे से हमे डराने की कोशिश की जा रही है।हमलोग सीबीआई छापेमारी से डरने वाले नही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा की जनता हमारा परिवार है और परिवार सब देख रही है। यह कोई पहली बार छापेमारी नही हो रही है ऐसा पहले बहुत बार हुआ है। राबड़ी देवी ने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा नए सरकार बनने से बीजेपी डर गई है।
आपको बता से बिहार में विशेष बिहार विधानमंडल सत्र चल रहा है। बिहार विधान मंडल की कार्यवाही शुरू होने से कुछ घंटे पहले RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह के घर पर CBI द्वारा छापेमारी की गई है । आठ सदस्यीय टीम सुनील सिंह के घर पहुंची हुई थी । नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले CBI द्वारा इस तरीके से रेड पर राजनितिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज