पटना : पिछले कुछ दिनों से राजद के घर से लेकर पार्टी में आग लगी हुई है. इसी आग को बुझाने के लिए कल रात राबड़ी देवी पटना पहुंची हैं. पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने बीजेपी और जेडीयू पर हमला बोला. दरअसल, जब मिडिया ने राबड़ी देवी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके परिवार में कोई झगड़ा नहीं है. असली लड़ाई तो बीजेपी और जदयू के अंदर है. वहीं राबड़ी देवी ने बिहार विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आरजेडी की जीत का दावा किया है. वहीं लालू यादव की सेहत को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि उनकी सेहत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है.
आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही वे सीधे अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के घऱ पहुंच गयीं. तेजप्रताप को मां के पहुंचने की जानकारी थी लेकिन वे घर से गायब थे. तेजप्रताप का बगावती सुर कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बार तेजप्रताप आर-पार के मूड में दिख रहे हैं. दोनों भाइयों में तलवारें खिंच गई हैं. जिसको लेकर मां राबड़ी देवी भी कलह को कम करने के लिए दिल्ली से कल रात पटना पहुँची और सीधे तेजप्रताप के आवास पहुँची.
दरअसल, बिहार विधानसभा उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से राबड़ी देवी मीसा भारती व अपना नाम नहीं देख गुस्से में तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ गुस्से से बौखला गए थे. उन्होंने कहा था कि अगर हमें उस लिस्ट में जगह नहीं दिया तो कोई बात नहीं. मां और बहन को तो जरूर जगह देना चाहिए था. बिना नाम लिए तेजस्वी पर अटैक करते हुए कहा था कि बिहार की महिलाएं इसे कदापि माफ़ नहीं करेंगी. तेज प्रताप के बगावती तेवर को देखते हुए दिल्ली में मौजूद मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना पहुंची है. पटना एयरपोर्ट से वे सीधे तेज प्रताप के सरकारी आवास पहुंची.
राबड़ी के साथ एमएलसी सुनील सिंह भी थे. लेकिन तेज प्रताप को राबड़ी देवी के आने की भनक लग गई थी. लिहाजा अपने आवास पर पहुंचने से पहले ही तेजप्रताप वहां से निकल गए. राबड़ी देवी काफी देर तक बेटे तेजप्रताप के आवास पर उनका इंतजार करती रही. लेकिन वह नहीं आए. इसके बाद राबड़ी देवी वहां से चली गई. अब साफ तौर पर तेजप्रताप की बगावत दिख रही है. इस बार तेजप्रताप आर-पार के मूड में दिख रहे हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट