द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. मंगलवार को 17 जिलों की कुल 94 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. पटना के वेटनरी कॉलेज के बूथ नंबर-160 पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने वोट डाला. आज सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ पटना में वोट डालने पहुंचे. वोटिंग के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है, बिहार को बदलाव चाहिए.
गौरतलब है कि बिहार में कुल तीन चरणों में मतदान हो रहा है, आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में कुल 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, यहां बीजेपी और राजद में सीधी लड़ाई है. गठबंधन के अनुसार, एनडीए में इस चरण में बीजेपी के पास अधिक सीटें हैं और महागठबंधन में राजद के पास अधिक सीटें हैं, ऐसे में लड़ाई सीधी हो गई है.

