पटना: राजधानी में दिन दहाड़े लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस की गस्ती पर सवाल उठाना लाजमी है. अँधेरे को छोड़िये अब अपराधी दिनदहाड़े लोगो को अपना शिकार बना ले रहे है. ताजा मामला पटना के कदमकुआँ थाना क्षेत्र के दिनकर चौक के मछुआटोली की ओर जाने वाले रोड का है,जहाँ बाइक से जा रहे पीड़ित अजय कुमार त्रिपाठी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है.
आज सोमवार को बैंक से रूपए निकाल कर घर जाने के दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झप्पटा मार कर बैग छीन फरार हो गया. पीड़ित अजय त्रिपाठी म्युचुअल फण्ड कलेक्शन का कार्य करते है . पीड़ित अजय त्रिपाठी ने बताया की बैक से 59 हजार घर निर्माण के लिए गाँधी मैदान स्थित पीएनबी बैंक की शाखा से निकाल घर की ओर जा रहे थे. जिस दरम्यान ये घटना हुआ है.
हालाँकि घटना के बाद पुलिस की नींद खुली और छानबीन में जुटी है. पीड़ित अजय त्रिपाठी ने कहा की घटना के बाद कुछ दूर तक अपराधियों का पीछा किया बावजूद तेज रफ्तार बाइक सवार अपराधी फरार हो गए,जिसके बाद वे कदमकुआं थाना पहुँच घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहाँ के सीसीटीवी कैमरे की तलाश कर अपराधियों की चिन्हित करने में जुट गई है.
-पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट